पूर्णिया, दिसम्बर 15 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।जलालगढ़ बाजार में लगने वाले जाम का एक प्रमुख कारण सड़क से सटा बिजली पोल बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक इस बिजली के पोलों को हटाकर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट नहीं किया जाएगा, तब तक जाम की समस्या से निजात मिलना मुश्किल है। लोगों ने बताया कि जलालगढ़ चौराहे के निकट रॉयल कासा के पास एक झुका हुआ बिजली का पोल लंबे समय से खतरा बना हुआ है। इसके अलावा बाजार क्षेत्र में कई स्थानों पर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल वाहनों की आवाजाही में बाधा बन रहे हैं, जिससे आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। इस मुद्दे को लेकर डॉ. प्रमोद दुबे ने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय निवासी संदीप कुमार, का...