काशीपुर, सितम्बर 18 -- काशीपुर। इस साल बाजार में जलभराव नहीं होने से खुश व्यापारियों ने मेयर दीपक बाली का स्वागत किया। व्यापारियों ने मेयर का आभार जताया कि काशीपुर के इतिहास में दशकों बाद जलभराव नहीं होने से उन्हें बरसात के दौरान जलभराव की पीड़ा नहीं झेलनी पड़ी। गुरुवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचे व्यापारियों ने कहा कि इस बार बरसात तो काफी हुई, लेकिन मेयर ने नाले नालियों की रात रातभर खड़े होकर जिस तरह से सफाई कराई उसके चलते-जलभराव नहीं हुआ और उसी का नतीजा है कि हर वर्ष दुकानदारों को दुकानों में पानी भर जाने से होने वाली करोड़ों रुपये की क्षति नहीं झेलनी पड़ी। यहां महेंद्र खुराना, राजीव सेतिया, पूर्व पार्षद राजू सेठी, मुकेश पाहवा, पंकज छाबड़ा, दीपक गुलाटी, राजीव परनामी, सचिन चुघ, जगदीश सेठी, प्रदीप चावला, जयप्रकाश शर्मा, ललित बाली, मनीष जै...