बिजनौर, अक्टूबर 25 -- मुख्य बाजार में गुरुवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक बाइक सवार युवक की टक्कर एक युवती से हो गई। मामूली टक्कर के बाद मामला इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। बाजार में हंगामा शुरू हो गया। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वीडियो वायरल की पुष्टि नहीं करता है। एक मोहल्ला निवासी युवती अपनी बहन के साथ फल चौराहे की ओर जा रही थी। बाजार में उनकी बाइक की हल्की टक्कर एक युवक से हो गई। टक्कर के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो कुछ ही देर में नोंकझोंक में बदल गई। इसी बीच युवती ने युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया। जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ बढ़ते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया। दोनों पक्षों के परिजन भी वहां पहुंच गए। करीब आधे...