मधुबनी, अक्टूबर 8 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ शांरग पाणि पाण्डेय, डीएसपी अमित कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिव शरण साह, बीडीओ महेश्वर पंडित, सीओ अभिषेक आनंद पुलिस बल के साथ बाजार में पैदल मार्च कर चौक-चौराहों पर लगाये गये राजनीतिक दलों को होर्डिंग/पोस्टरों को हटावाया। अनुमंडल कार्यालय, पुरानी बाजार, अम्बेडकर चौक, इंदिरा चौक, विद्यापति चौक, लोहिया चौक होते हुए संसार पोखरा तक पैदल मार्च कर पोस्टरों एवं बैनरों को हटाया गया। अधिकारियों ने इसके लिए राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से अपील भी किया कि वे स्वयं से अपना परचा-पोस्टर हटा लेने को कहा गया। बिना अनुमति परचा-पोस्टर या झंडा लगाना आदर्श आचार संहिता का उलंघन होगा जिसके लिए कार्रवाई भी...