मधेपुरा, जुलाई 10 -- गम्हरिया एक प्रतिनिधि। मतदाता सूची सत्यापन के खिलाफ महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार की सुबह राजद नेता ई प्रणव प्रकाश कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव आयोग की नीति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दुकान बंद कराया। राजद के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड के समीप सड़क जाम किया। जाम सड़क जाम व विरोध प्रदर्शन में नंदन यादव, लाल यादव, तरुण यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर कुमार, उमेश यादव, महेश कुमार पप्पू, वशी अहमद, संजीव कुमार, सुनील यादव, मधुसूदन, अमित कुमार, रौशन सिंह, अमलेश यादव, शंभू सुतिहार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...