विकासनगर, अक्टूबर 17 -- दीवाली पर पटाखों की खरीदारी को लेकर लोगों में खूब उत्साह दिख रहा है। बाजार में नए-नए तरीके के पटाखे आए हैं। अधिकतर इको फ्रेंडली पटाखे बिक रहे हैं। बाजार में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए अलग-अलग तरह के पटाखे उपलब्ध हैं। जिम हंटर पटाखे में 10 तरीके की पेंसिल हैं। वहीं, फुलझड़ी में बच्चों के लिए बड़े साइज में अलग-अलग किस्म की फुलझड़ियां उपलब्ध हैं। ज्यादातर पटाखे इको फ्रेंडली हैं। बच्चों के लिए स्काई स्क्रैपर नाम से हेलीकॉप्टर वाले पटाखे भी मौजूद हैं। इसके साथ ही कलरफुल बटरफ्लाई वाले पटाखों की मांग भी खूब हो रही है। सुतली बम में महाराजा, राजा ब्रांड की मांग सबसे अधिक है। इसके साथ ही अनार, रॉकेट और मुर्गाछाप पटाखे हर गली-नुक्कड़ पर बिक रहे हैं। -- सामान्य पटाखों से होता है ज्यादा प्रदूषण उद्योग व्यापार मंडल के महामंत...