लखनऊ, अप्रैल 14 -- हरिहर नगर इंदिरानगर में रहने वाले निजी कंपनी कर्मी देशराज का मोबाइल सब्जी मंडी में गिर गया। उन्होंने इसकी शिकायत यूपी कॉप एप पर दर्ज कराई। इस बीच उनके बैंक खाते से साइबर जालसाजों ने दो लाख रुपये उड़ा दिए। नया सिम निकलवाने पर जब मैसेज आया तब उन्हें जानकारी हुई। देशराज ने गाजीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हरिहर नगर में रहने वाले देशराज के मुताबिक आठ अप्रैल की शाम वह मुलायमनगर मंडी में सब्जी खरीदने गए थे। वहां मोबाइल गिर गया। काफी तलाश के बाद नहीं मिला। इसके बाद यूपी कॉप एप पर शिकायत दर्ज कराई। अगले दिन नया सिम जारी कराया। इसके बाद एसएमएस सर्विस शुरू कराई। 10 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे मोबाइल पर दो लाख रुपये केनरा बैंक के खाते से निकलने का मैसेज आया। यह देख दंग रह गए। बैंक पहुंच कर जानकारी ली तो पता चला कि खाते से ती...