नई दिल्ली, जून 13 -- घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को तेज गिरावट देखने को मिल रही है। गिरावट की इस आंधी में भी ड्रोन कंपनियों के शेयर उड़ रहे हैं। ड्रोन बिजनेस से जुड़ी कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड और जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर शुक्रवार को BSE में 7 पर्सेंट तक उछल गए हैं। ड्रोन कंपनियों के शेयर पिछले कुछ महीनों से फोकस में हैं। आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी (ideaForge Technology) के शेयर पिछले तीन महीने में 80 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। 3 महीने में 80% से ज्यादा चढ़ गए आइडियाफोर्ज के शेयरड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड (ideaForge Technology) के शेयर शुक्रवार को 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 604 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले तीन महीने में आइडियाफोर्ज के शेयरों में 80 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। ड्रोन कं...