समस्तीपुर, अक्टूबर 19 -- समस्तीपुर। शहर में सामान्य दिनों की तरह त्योहार में भी जाम की समस्या विकराल बनी रही। धनतेरस पर बर्तनों और दीपावली की खरीदारी के चलते बाजार में दुकानों के बाहर सड़कों पर वाहनों की कतारें लगी रही। साथ ही सड़कों के किनारे बर्तनों, झालरों और सजावट के स्टॉल लगे रहे। जिससे यातायात बाधित हो गया। दोपहर एक बजे से जो भीड़ इतनी उमड़ी की हर जगह जाम ही जाम का नजारा दिखा। जाम भी इस कदर था कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। आलम यह रहा कि सामानों को लोग हाथ में ऊपर उठाकर चलते दिखे। कोई साइकिल उठाकर चल रहा था तो कोई हाथों में झाड़ू, बर्तन और अन्य सामान। भीड़ से निकलने के लिए हर कोई बेचैन था। शहर में देर रात तक भयंकर जाम की स्थिति बनी रही। एक चौराहे से दूसरे चौराहे तक का रास्ता आम दिनों में 3 या 4 मिनट में पूरा होता है। धनतेरस पर लोगों क...