बिहारशरीफ, जुलाई 31 -- सरमेरा, निज संवाददाता। बाजार में इन दिनों सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते हुए खुले में ही बिना ढंके हुए मिठाइयां बिक रही हैं। इस पर दिनभर मक्खियां भिनभिना रही हैं। इससे बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। बारिश के मौसम में डेंगू, चिकनगुनिया जैसी संक्रामक बीमारी होने का डर बना रहता है। जहां तहां सड़े गले फलों की गंदगी भी फेंकी हुई है। इससे लोगों का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। सरमेरा दुर्गा पूजा समिति के सचिव शरत कुमार गौतम व सदस्य निर्भय सिंह ने डीएम कुंदन कुमार से जनहित में उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...