अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नवरात्र में उपवास करने वाले लोग कुट्टू के आटे से बने पकवानों को प्राथमिकता देते हैं। ऐसे में मिलावटखोर कुट्टू आटे में मिलावट करने से नहीं चूक रहे हैं। एफडीए द्वारा बाजार में खुले कुट्टू आटे की बिक्री पर प्रतिबंध है। फिर भी इसकी बिक्री जारी है। जिसके सेवन से लोग बीमार पड़ रहे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त द्वितीय दीनानाथ यादव ने बताया कि अब कुट्टू का आटा केवल सीलबंद पैकेट में ही बिकेगा। बिना लाइसेंस और पंजीकरण वाले किसी भी व्यापारी को कुट्टू आटे का निर्माण, भंडारण या बिक्री करने की अनुमति नहीं होगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने त्योहारों से पहले ही चरणबद्ध निगरानी अभियान शुरू कर दिया है। थोक विक्रेता, डिपार्टमेंटल स्टोर और फुटकर दु...