नोएडा, मई 15 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-66 स्थित एम ब्लॉक के पास से फेज-3 थाने की पुलिस ने गुरुवार को चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। वे बाजारों में खरीदारी करने आए लोगों के मोबाइल फोन छीनते थे। वे सबसे अधिक महिलाओं को निशाना बनाते थे। सेंट्रल नोएडा जोन के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि आरोपियों की पहचान जिला कासगंज के गांव पाठकपुर निवासी आकाश, जिला शाहजहांपुर के गांव बरीखास निवासी प्रशांत उर्फ जोबलिन, जिला बिजनौर के गांव पुरैनी निवासी वंश और जिले के अर्लीवर्दीपुर गांव निवासी अजय उर्फ सिनचैन के रूप में हुई। उनके पास से 20 मोबाइल फोन, चार चाकू और वारदातों में इस्तेमाल दो बाइक बरामद हुई। आरोपियों की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच है और वे पांचवीं से लेकर हाईस्कूल पास हैं। एडीसीपी ने बताया कि गिरोह का सरगना आकाश है और वह अनपढ़ है। प्रशांत हाईस्...