विकासनगर, जुलाई 13 -- मुख्य बाजार में पंजाबी कालोनी के सामने पेयजल लाइन की मरम्मत के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर खोदा गया गड्ढा दुर्घटनाओं का सबब बन रहा है। करीब एक पहले खोदे गए गड्ढे को भरने के लिए संबंधित विभाग लापरवाह बने हुए हैं। स्थानीय सभासद ने बताया कि कई बार इसकी लिखित शिकायत जल संस्थान और एनएच अधिकारियों से भी कर दी गई है, बावजूद इसके जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं। दिल्ली-युमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर विकासनगर मुख्य बाजार में एक माह पहले जल संस्थान ने पेयजल लाइन मरम्मत के लिए खुदाई की थी। पेयजल लाइन तो ठीक कर दी गई लेकिन संबंधित विभाग गड्ढा भरना भूल गए। एनएच पर भीड़ भाड़ वाली जगह पर गड्ढा होने यातयात प्रभावित हो रहा है। स्थानीय सभासद भारत कालरा ने बताया कि इन दिनो बाजार में चार धाम यात्रा के यातायात का दबाव है। ऐसे में सामान्य दिनो ...