दरभंगा, दिसम्बर 5 -- लहेरियासराय। थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले चार दिनों के अंदर छह दुकानों व एक घर में लाखों की चोरी अब तक हो चुकी है। फिर से बुधवार को एक ही रात में पांच दुकानों में सेंधमारी की घटना घट गई। बताया जाता है कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र के केएम टैंक मार्केट के पांच दुकानों में चोरी हुई है। दुकान नंबर 14 में अशोक मोटर पार्ट्स दुकान के पीछे से दीवाल में सेंधमारी की गई। दुकान कई दिनों से बंद होने के कारण सामान का आकलन नहीं हो पाया है। वहीं, महालक्ष्मी स्टोर्स के प्रोपराइटर बसहा माखनपुर के रहने वाले त्रिपुरी चौधरी ने बताया कि उनकी दुकान से तीन हजार पांच सौ रुपए के सिक्के सहित काजू, किशमिश, महंगा सामान लगभग 40 हजार रुपए की चोरी हो गई। दुकान नंबर 52 में फास्ट फूड की दुकान से दो गैस सिलेंडर, गैस च...