नई दिल्ली, जुलाई 10 -- बाजार में एंट्री के दूसरे ही दिन क्रिजैक लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। क्रिजैक लिमिटेड के शेयर गुरुवार को BSE में 10 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 338.15 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर बुधवार 9 जुलाई को बाजार में लिस्ट हुए हैं। सुनील सिंघानिया के अबक्कस एसेट मैनेजर प्राइवेट लिमिटेड ने लिस्टिंग वाले दिन ही क्रिजैक लिमिटेड पर बड़ा दांव लगाया है। एक्सचेंजों पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, अबक्कस एसेट मैनेजर ने 298.33 रुपये प्रति शेयर के दाम पर क्रिजैक लिमिटेड के 36.73 लाख शेयर खरीदे हैं। इस ट्रांजैक्शन की टोटल वैल्यू 109.5 करोड़ रुपये रही है। 245 रुपये पर आया था आईपीओ, पहले ही दिन 300 के पार शेयरक्रिजैक लिमिटेड का आईपीओ 2 जुलाई 2025 को खुला था और यह 4 जुलाई तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 245 रुपये...