नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- इस साल का शंघाई ऑटो शो दुनियाभर के लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। इस शो में एक तरफ जहां कंपनियां अपने गजब के मॉडल और फ्यूचर कॉन्सेप्ट दिखा रही हैं। तो दूसरी तरफ, नई टेक्नोलॉजी और दमदार इंजन भी देखने को मिल रहे हैं। इस इवेंट में शामिल कुछ कारों की जमकर चर्चा हो रही है। इसमें स्पोर्टी सेडान, ब्लॉकी SUV और लग्जरी वैन शामिल है। चलिए इन तीनों कैटेगरी की कारों के बारे में जानते हैं। 1. स्पोर्टी सेडानभारतीय बाजार में सेडान का मार्केट तेजी से डाउन हो रहा है। हालांकि, देश के बाहर आज भी लोगों को सेडान पसंद आती हैं। चीनी व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स का नजरिया अलग है, जो शो में दिखाई भी दिया। वे सेडान को फोर डोर और व्यावहारिक बूट वाली स्पोर्ट्स कार के रूप में फिर से तैयार कर रहे हैं। ग्राउंड क्लीयरेंस को छोड़ दिया जाए तो स्पोर...