नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- चिप बनाने वाली कंपनी मेटाएक्स इंटीग्रेटेड सर्किट्स के शेयरों ने बाजार में उतरते ही धमाल मचा दिया है। मेटाएक्स इंटीग्रेटेड सर्किट्स शंघाई कंपनी के शेयर बुधवार 17 दिसंबर को लिस्टिंग पर ही 755 पर्सेंट उछल गए हैं। मेटाएक्स इंटीग्रेटेड सर्किट्स, चीन की कंपनी है। चीन की टेक्नोलॉजी कंपनियां पिछले कुछ समय से लिस्टिंग पर छप्परफाड़ रिटर्न दे रही हैं। कुछ दिन पहले ही मूर थ्रेड्स टेक्नोलॉजी कंपनी के शेयर लिस्टिंग पर 400 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए थे। बेस्ट परफॉर्मिंग IPO बना मेटाएक्समेटाएक्स इंटीग्रेटेड सर्किट्स (MetaX Integrated Circuits) ने अपने IPO में 585.8 मिलियन डॉलर जुटाए है। लिस्टिंग पर मेटाएक्स इंटीग्रेटेड सर्किट्स के शेयरों के परफॉर्मेंस ने इसे 500 मिलियन से 1 बिलियन डॉलर के साइज में बेस्ट परफॉर्मिंग आईपीओ बना दिया है। ...