नई दिल्ली, जनवरी 29 -- KRM Ayurveda IPO: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार, 29 जनवरी को केआरएम आयुर्वेद आईपीओ ने शानदार एंट्री की और निवेशकों को खुश कर दिया। कंपनी के शेयर Rs.135 के इश्यू प्राइस के मुकाबले 28 फीसदी प्रीमियम के साथ Rs.172.10 पर NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए। यानी जिन निवेशकों को IPO में शेयर मिले थे, उन्हें लिस्टिंग के दिन ही जबरदस्त मुनाफा देखने को मिला। इतना ही नहीं कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 180.70 रुपये पर पहुंच गए थे। यानी पहले ही दिन निवेशकों को करीबन 34 पर्सेंट तक का मुनाफा हुआ था। शेयर कारोबार के दौरान 4 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए थे।23 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था आईपीओ केआरएम आयुर्वेद का यह SME आईपीओ 21 जनवरी से 23 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसे निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। IPO को कुल मि...