नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- रेवेलकेयर के शेयर सोमवार 8 दिसंबर को बाजार में लिस्ट होने वाले हैं। कंपनी के शेयरों का मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बंपर लिस्टिंग का इशारा कर रहा है। मौजूदा GMP के हिसाब से रेवेलकेयर के शेयर पहले ही दिन 200 रुपये के पार पहुंच सकते हैं। यानी, लिस्टिंग पर निवेशकों को तगड़ा फायदा हो सकता है। रेवेलकेयर के शेयर फिलहाल 57 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 1 दिसंबर को खुला था और यह 3 दिसंबर तक ओपन रहा। रेवेलकेयर के आईपीओ पर 437 गुना से ज्यादा दांव लगा। 130 रुपये का शेयर, 75 रुपये चल रहा है GMPIPO में रेवेलकेयर के शेयर का दाम 130 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 75 रुपये के प्रीमियम पर हैं। अगर मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से देखें तो रेवे...