नई दिल्ली, मई 28 -- बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड की शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत हुई है। बाजार में उतरते ही कंपनी के शेयर 100 रुपये पर पहुंच गए हैं। बेलराइज इंडस्ट्रीज के शेयर बुधवार को NSE में 11 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे के साथ 100 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। वहीं, BSE में कंपनी के शेयर 9.44 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 98.50 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में बेलराइज इंडस्ट्रीज के शेयर का दाम 90 रुपये था। हालांकि, लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर NSE पर लुढ़ककर 95.36 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, BSE पर कंपनी के शेयर 95.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं। बेलराइज इंडस्ट्रीज के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 2150 करोड़ रुपये तक का था। क्या करती है कंपनीबेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड की शुरुआत साल 1988 में हुई है। कंपनी टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, चार पहिया गाड़ियों और कम...