नई दिल्ली, मई 19 -- एक छोटी कंपनी वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है। कंपनी के शेयर 26 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे के साथ 180 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। लिस्ट होते ही वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 189 रुपये पर पहुंच गए हैं। आईपीओ में वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के शेयर का दाम 142 रुपये था। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 9 मई 2025 को खुला था और यह 14 मई 2025 तक ओपन रहा। वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 93.29 करोड़ रुपये का था। कंपनी का बिजनेसवर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक लिमिटेड (VGIL) की शुरुआत सितंबर 1997 में हुई थी। वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक, नागपुर स्थित एक आईटी सर्विसेज एंड कंसल्टिंग फर्म है। वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक लिमिटेड बैंकिंग एंड फाइनेंस, ईआरपी...