नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- सिद्धि कॉटस्पिन लिमिटेड के शेयर पहले ही दिन बाजार में धड़ाम हो गए हैं। सिद्धि कॉटस्पिन के शेयरों का बुरा हाल है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 20 पर्सेंट के डिस्काउंट के साथ 86.40 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 108 रुपये था। लिस्टिंग के ठीक बाद सिद्धि कॉटस्पिन के शेयर 5 पर्सेंट और लुढ़ककर 82.10 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 19 सितंबर 2025 को खुला था और यह 23 सितंबर तक ओपन रहा। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 69.85 करोड़ रुपये तक का था। IPO पर लगा था 4 गुना से ज्यादा दांवसिद्धि कॉटस्पिन लिमिटेड (Siddhi Cotspin) के आईपीओ पर टोटल 4.21 गुना दांव लगा था। कंपनी के आईपीओ में आम निवेशकों का कोटा 1.50 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, गैर संस्थागत निवेशकों (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस...