नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- सनड्रेक्स ऑयल कंपनी के शेयर मंगलवार को बाजार में उतरते ही धड़ाम हो गए हैं। सनड्रेक्स ऑयल कंपनी के शेयर मंगलवार को 20 पर्सेंट की गिरावट के साथ 68.80 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट और लुढ़ककर 65.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। यानी, सनड्रेक्स ऑयल कंपनी के शेयर पहले ही दिन 24 पर्सेंट टूट गए हैं। कंपनी के निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। आईपीओ में सनड्रेक्स ऑयल कंपनी के शेयर का दाम 86 रुपये था। सनड्रेक्स ऑयल कंपनी के आईपीओ का टोटल साइज 32 करोड़ रुपये तक का है। IPO पर लगा था 1.53 गुना दांवसनड्रेक्स ऑयल कंपनी के आईपीओ (Sundrex Oil IPO) को बहुत तगड़ा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। सनड्रेक्स ऑयल कंपनी का आईपीओ टोटल 1.53 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में आम निवेशकों की कैटेगरी में 1.90 ...