नई दिल्ली, अगस्त 1 -- Shree Refrigerations IPO: श्री रेफ्रिजेरेशंस लिमिटेड की शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत हुई है। श्री रेफ्रिजेरेशंस के शेयर शुक्रवार को 35 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ 169.85 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 125 रुपये था। लिस्टिंग के ठीक बाद श्री रेफ्रिजेरेशंस के शेयर 4 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 177.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 25 जुलाई 2025 को खुला था और यह 29 जुलाई तक ओपन रहा। श्री रेफ्रिजेरेशंस के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 117.33 करोड़ रुपये तक का था। क्या करती है कंपनीश्री रेफ्रिजेरेशंस लिमिटेड की शुरुआत साल 2006 में हुई है। कंपनी एयर एंड वाटर कूल्ड कन्डेंसिंग यूनिट्स, चिलर्स और स्प्रे डैम्पनिंग सिस्टम्स समेत HVAC सिस्टम्स बनाती है। कंपनी ऑटोमो...