नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- SME कंपनी मार्क टेक्नोक्रेट्स के शेयर बुधवार को बाजार में उतरते ही ढेर हो गए हैं। मार्क टेक्नोक्रेट्स के शेयर बुधवार को NSE में 20 पर्सेंट लुढ़ककर 74.40 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। कमजोर लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में और गिरावट देखने को मिली है। लिस्टिंग के ठीक बाद मार्क टेक्नोक्रेट्स के शेयर 5 पर्सेंट और टूटकर 70.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 93 रुपये था। आईपीओ प्राइस के मुकाबले मार्क टेक्नोक्रेट्स के शेयर पहले ही दिन 24 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। मार्क टेक्नोक्रेट्स का आईपीओ दांव लगाने के लिए 17 दिसंबर 2025 को खुला था और यह 19 दिसंबर तक ओपन रहा। 9 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ कंपनी का IPOSME कंपनी मार्क टेक्नोक्रेट्स (MARC Technocrats IPO) का आईपीओ टोटल 9.87 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आई...