नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- कैपिलरी टेक्नोलॉजीज की शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है। कैपिलरी टेक्नोलॉजीज के शेयर BSE में करीब 3 पर्सेंट की गिरावट के साथ 560 रुपये पर लिस्ट हुए। वहीं, NSE पर कंपनी के शेयर 0.88 पर्सेंट के डिस्काउंट के साथ 571.90 रुपये पर लिस्ट हुए। IPO पर कैपिलरी टेक्नोलॉजीज के शेयर का दाम 577 रुपये था। कमजोर लिस्टिंग के बाद कैपिलरी टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर 13 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। 630 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयरकैपिलरी टेक्नोलॉजीज (Capillary Technologies) के शेयर कमजोर लिस्टिंग के बाद BSE में 13 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 633 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, NSE में कंपनी के शेयर 10 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 633.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। कैपिलरी...