नई दिल्ली, जनवरी 14 -- Yajur Fibres IPO Listing: एसएमई सेगमेंट में लिस्ट हुई यजुर फाइबर के शेयरों ने निवेशकों को निराश किया। बुधवार, 14 जनवरी को कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस Rs.174 के मुकाबले करीब 20% डिस्काउंट पर Rs.139.20 पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद भी गिरावट थमी नहीं और शेयर फिसलते हुए Rs.132.25 तक आ गए, जो कि इसका लोअर सर्किट है। सुबह करीब 10:15 बजे शेयर 5% के लोअर सर्किट में फंसे रहे। यानी जिन निवेशकों को IPO में शेयर मिले थे, उन्हें पहले ही दिन बड़ा नुकसान झेलना पड़ा।ग्रे मार्केट में क्या था हाल दिलचस्प बात यह रही कि लिस्टिंग से पहले यजुर फाइबर का GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) शून्य था। इससे संकेत मिल रहा था कि शेयर इश्यू प्राइस के आसपास ही लिस्ट हो सकता है। लेकिन कमजोर बाजार धारणा और SME शेयरों में बिकवाली के दबाव के चलते शेयर स...