नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- नेप्च्यून लॉजिटेक लिमिटेड के शेयर पहले ही दिन धड़ाम हो गए हैं। बाजार में उतरते ही नेप्च्यून लॉजिटेक के शेयरों का बुरा हाल हो गया है। नेप्च्यून लॉजिटेक के शेयर सोमवार को BSE में 20 पर्सेंट की गिरावट के साथ 100.80 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 126 रुपये था। नेप्च्यून लॉजिटेक का आईपीओ दांव लगाने के लिए 15 दिसंबर 2025 को खुला था और यह 17 दिसंबर तक ओपन रहा। कंपनी के आईपीओ का टोटल साइज 46.62 करोड़ रुपये तक का था। नेप्च्यून लॉजिटेक, लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। लिस्टिंग के बाद और टूट गए कंपनी के शेयरकमजोर लिस्टिंग के बाद नेप्च्यून लॉजिटेक लिमिटेड के शेयर और लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट और टूटकर 95.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। 126 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले नेप्च्यून लॉजिटेक ...