बस्ती, अगस्त 8 -- बस्ती। कोतवाली थानाक्षेत्र के अमरजीत सिंह निवासी बड़ेवन मड़वानगर ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बड़ेवन में एक व्यक्ति ने इंवेस्टमेंट के नाम पर 35 लाख रुपये ठग लिया है। यह रुपया मैंने अपने परिवार, रिस्तेदार, मित्रों से लिया था। इसे विपक्षी ने एक कंपनी में इंवेस्ट के नाम पर लगाया। कंपनी को रजिस्टर्ड बताते हुए सभी कागजात दिखाए। उसके बाद स्टांप पेपर पर अनुबंध कर रुपया लगाया और कहा कि 10 प्रतिशत प्रतिमाह का लाभांश दूंगा। 35 लाख रुपये लेने के बाद वह व्यक्ति अपने बीबी व बच्चों के साथ बस्ती से भाग गया। ऐसे में आरोपी के विरूद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...