मऊ, अक्टूबर 13 -- मऊ। कोपागंज कस्बा में स्थित युवा व्यापार मंडल कार्यालय पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने कोपागंज बाजार में आवागमन की बढ़ती हुई दिक्कतों और कारोबार पर पड़ रही नकारात्मक प्रभाव को लेकर रोष जताया। कोपागंज-कसारा मार्ग की जर्जर हालत पर व्यापारियों, बुनकरों, किसानों तथा आम जनों में भारी नाराजगी व्याप्त है। व्यापारियों ने जल्द ही कोपागंज-कसारा के मरम्मत कराए जाने का काम शुरू नहीं करने पर आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि कोपागंज-कसारा मार्ग के मरम्मत के संबंध में जिला अधिकारी को कई बार ज्ञापन दिया गया था। इस बाबत अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी का पत्र मिला है। बताया कि अब उम्मीद है कि कोपागंज-कसारा मार्ग का निर्माण का कार्य बहुत जल्दी शुरू हो जा...