मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सोना-चांदी की बढ़ती कीमत हर दिन नया रिकॉर्ड कायम कर रही है। इससे बाजार पर पड़नेवाले प्रतिकूल प्रभाव से निपटने के लिए सर्राफा व्यापारी कम शुद्धता वाली सोने की ज्वेलरी लेकर बाजार में आ रहे हैं। इसी क्रम में ज्वेलरी कारोबार में पहली बार नौ कैरेट के सोना के आभूषण भी आ गए है। इसके साथ ही 18 कैरेट के सोने के आभूषण की भी मांग बढ़ी है। पुरानी बाजार के विक्रेता अश्विनी कुमार ने बताया कि ग्राहकों के बीच 24 व 22 कैरेट की जगह 18 कैरेट सोने का आभूषण मांग बढ़ी है। बताया कि बाजार में अब 9 कैरेट में नोज पिन व ईयर रिंग भी उपलब्ध होने लगा है। सोमवार को 9 कैरेट सोने का भाव 58 हजार 500 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। इससे ढाई से पांच हजार में नोज पन और ईयर रिंग मिल जा रहा है। अखिल भारतीय सराफा संघ के कार्य...