मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरपुर, संजय कुमार सिंह। रक्षाबंधन को लेकर मिठाई दुकानदार जोरशोर से तैयारी में जुटे हैं। एक से बढ़ कर एक मिठाइयां बाजार में उतारी जा रही हैं। शहर में पहली बार राखी के विभिन्न डिजाइनों में बनी काजू, बादाम और छेना की मिठाइयां आकर्षित कर बन रही हैं। दूसरी ओर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई मिठाई विक्रेता रक्षाबंघन की मिठाई खरीदने पर उपहार में एक राखी मुफ्त दे रहे हैं। अनुमान के मुताबिक शहर में इस बार करीब पांच करोड़ की मिठाई का कारोबार होने का अनुमान है। शहर में छोटे-बड़े करीब एक हजार से अधिक दुकानें मिठाई की हैं। औसतन 50 हजार भी प्रति दुकान पर बिक्री होती है तो कारोबार पांच करोड़ का आंकड़ा पार कर जाता है। परंपरागत मिठाई से लेकर विदेशी मिठाई तक बाजार में उपलब्ध हैं। लेकिन त्योहार पर मिलावटखोरी पर नकेल कसने के लि...