समस्तीपुर, नवम्बर 22 -- शहर के कालीपीढ़ से लेकर गांधी गली होते हुए मूलचंद रोड तक प्रमुख बाजार है। यहां हर महीने करीब डेढ़ करोड़ का कारोबार होता है। यहां 500 से ज्यादा दुकानें हैं। बाजार में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। इससे दुकानदार परेशान हैं। रामबाबू चौक होते हुए मेन बाजार तक कभी 200 दुकानें ही थीं, लेकिन समय के साथ दुकानदार भी बढ़ते गए। आज यह बाजार अव्यवस्थित और असुरक्षित हो गया है। दुकानदार सोनू कुमार कहते है कि सबसे बड़ी चिंता आग को लेकर है। बाजार की गलियां इतनी संकरी हैं कि अगर यहां आग लग जाए तो उसे बुझाना कठिन होगा। बाजार के अंदर दमकल गाड़ी नहीं पहुंच पाती। बाजार में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं है। खरीदारी के लिए आने वाले लोग जहां-तहां अपने वाहन खड़ी कर देते हैं, जिससे सड़क पर हर समय जाम लगा रहता है। दुकानदार मुकेश का कहना है कि बाजा...