रुद्रपुर, सितम्बर 23 -- रुद्रपुर। दीपावली से पहले शहर को जाम और अव्यवस्था से मुक्त कराने के लिए नगर निगम, पुलिस और व्यापार मंडल की संयुक्त टीम ने मंगलवार शाम बाजारों का निरीक्षण किया। कार्रवाई के दौरान सड़कों पर लगी ठेलियां हटवाई गईं और दुकानों के बाहर रखा सामान भी जब्त किया गया। मेयर विकास शर्मा कहा कि अब अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगा। नियम तोड़ने वालों पर चालान और सामान जब्ती की कार्रवाई होगी। निगम टीम ने बाजार में सफेद पट्टी खींचकर चिन्हीकरण भी किया, ताकि दुकानदार सीमा से बाहर सामान न रख सकें। निरीक्षण अग्रसेन चौक से शुरू होकर काशीपुर बाईपास और मुख्य बाजार तक चला। यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए शाम चार से आठ बजे तक मुख्य बाजार में चोपहिया वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी, जबकि पार्किंग गांधी पार्क में होगी। निरीक्षण में मेयर विकास शर्मा, न...