अल्मोड़ा, नवम्बर 7 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की मासिक बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक में नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व सैनिकों ने नाराजगी जताई। बाजार में अतिक्रमण पर कार्रवाई, जानवरों की दहशत से निजात दिलाने आदि की मांग की। शुक्रवार को नंदा देवी मंदिर में हुई बैठक में पूर्व सैनिकों ने कहा कि अल्मोड़ा बाजार में अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। अतिक्रमण के कारण बाजार में लोगों का चलना भी मुश्किल हो गया है। नगर में कई जगह लाइट की व्यवस्था नहीं है। कई जगहों पर कूड़े के ढेर पड़े हुए हैं। इस कारण वातावरण प्रदूषित हो रहा है। बंदरों, गुलदार और कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं। आए दिन लावारिस कुत्ते लोगों पर हमला कर देते हैं। पूर्व सैनिकों ने नगर में लाइट की पर्याप्त व्यवस्था, कूड़े का निस्तारण करने, बारा मे...