हल्द्वानी, दिसम्बर 12 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम की अनुबंधित दुकानों का अब बाजार मूल्य के अनुसार किराया होगा। इसके लिए नगर निगम ने किराया निर्धारित करने को सर्वे शुरू कर दिया है। अभी तक अनुबंधित दुकानदार जोन के अनुसार दो से आठ रूपये प्रतिवर्ग फिट किराया जमा कर रहे है। किराए की नई दरे लागू होने के बाद निगम की आय मे बढ़ोत्तरी की उम्मीद है। नगर निगम हल्द्वानी आय के स्रोत नही होने से बजट की कमी का सामना करता है। वहीं निगम के स्वामित्व वाली 1250 दुकानों का अनुबंधित दुकानदार मामूली दरों पर किराया जमा कर रहे है। हालात इतने खराब बने हुए कि मुख्य बाजार मे लाखों का कारोबार करने वालों से भी मामूली रकम किराए के लिए ली जा रही है। 2016-17 मे दुकानों को जोन मे बांट कर अधिकतम आठ और न्यूनतम दो रुपये प्रति वर्ग फीट किराया निर्धारित किया गया...