अलीगढ़, जुलाई 19 -- बाजार बंद- रैली निकाल ठोकी अकराबाद ने दावेदारी अकराबाद के तहसील बनने की फिर जगी आस, छर्रा विधायक व स्थानीय लोगों की मांग पर आयुक्त राजस्व परिषद ने मांगी रिपोर्ट अकराबाद, संवाददाता। क्षेत्र में विशाल जनसभा और रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में तीन पंचायतों के क्षेत्रवासियों के साथ-साथ अकराबाद क्षेत्र की जनता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए आज अकराबाद का बाजार पूरी तरह बंद रखा, जिससे मांग की गंभीरता को बल मिला। अकराबाद तहसील बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित इस रैली में हजारों लोग सड़कों पर उतरे। जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसे प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह ने स्वीकार किया। ज्ञापन में मांग की गई कि अकराबाद को तहसील बनाया जाए। रैली में शामिल...