एटा, मई 3 -- पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में किए गए नरसंहार के विरोध में शुक्रवार को कस्बा के व्यापारियों ने अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर बाजार बंद कर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जुलूस निकाला। व्यापारियों ने जमकर नारे बाजी करते हुए और पाकिस्तान का पुतला फूंका और निधौली कलां थाना प्रभारी को प्रधानमंत्री संबोंधित ज्ञापन सौंपा। विरोध प्रदर्शन करते हुए व्यापारियों ने निधौली चौराहा से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और आतंकवाद के पुतले को जूतों से पीटा। उसके बाद पुतला लेकर आक्रोश प्रदर्शन करते हुए कस्बा के सभी प्रमुख मार्गों जुलूस निकाला। पाक सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कराए जाने की मांग उठाई। आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की। जुलूस में व्यापारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और ...