पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- फेस्टिव सीजन आ गया है। ऐसे में बाजार में भी रंगत आना शुरू हो गई है। धनतेरस के छह दिन शेष रह गए है और बाजार में कारोबारी गतिविधियां बढ़ गई हैं। एक तरफ जहां प्रतिष्ठानों को सजाया संवारा जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बाजार में खरीदारी को आने जाने वालों की रंगत बढ़ गई है। दीपावली के त्योहार को लेकर इस बार त्योहारी रंगत इसलिए भी जल्दी शुरू हुई है कि नवंबर के बजाए इस बार दीपोत्सव अक्टूबर माह में ही है। नवरात्र के बाद दशहरा और फिर तुरंत करवाचौथ का पर्व मनाया जा चुका है। अब जल्द ही सप्ताह भर के अंदर धनतेरस और छोटी दीपावली आदि के त्योहार आ गए हैं। ऐसे में त्योहारी गतिविधियां बाजार में बढ़ने लगी है। सर्राफ से लेकर बर्तन और दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहनों के प्रतिष्ठानों पर आवश्यक जानकारियां लेने के लिए ग्राहक पहुंच रहे ह...