सीवान, मार्च 9 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब जबकि मस्ती व रंग-गुलाल के त्योहार होली में महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, बाजार पर होली का रंग पूरी तरह से चढ़ चुका है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक की दुकानों में होली की बिक्री बढ़ गयी है। विशेषकर कुर्ता, पैजामा, रंग-अबीर, गुलाल, पिचकारी दुकान पर होली का रंग खूब चढ़ रहा है। सबसे अधिक भीड़ कपड़ा दुकानों पर देखी जा रही है। महिला-पुरुष रेडिमेड कपड़ों की खूबर खरीदारी कर रहे हैं। युवक विशेषकर रंग-बिरंगे कुर्ता को होली में पहनने के लिए खरीद रहे हैं। वहीं महिलाएं व युवतियां कॉटन से लेकर नेट, शिफॉन, जार्जेट, साड़ियां लेटेस्ट रेंज की कुर्तियां, डिजाइनर सूट, इंडो-वेस्टर्न ड्रेस, सेमी गरारा लुक वाले सूट व गाउन, लेगिज, जिंस व टॉप आदि की खरीदारी कर रही हैं। पुरुषों के लिए कुर्त्ता पायजामा के साथ शेरवानी,...