गोपालगंज, अगस्त 13 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। 79वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जिले भर में चल रही है। शहर के थाना रोड, मौनिया चौक से लेकर खादी ग्रामोद्योग की दुकानों तक तिरंगा, बैज, गांधी टोपी, हेयर बैंड और आजादी के जश्न से जुड़े सामानों की भरमार है। दुकानों की रंग-बिरंगी सजावट और भीड़भाड़ खरीदारों के उत्साह को बयां कर रही है। खादी ग्रामोद्योग की दुकान पर बुधवार को खादी के तिरंगे खरीदने वालों की लंबी कतार लगी रही। इस बार खादी के तीन साइज के तिरंगे बाजार में उपलब्ध हैं। सबसे बड़ा 850 रुपए, मझोला 450 रुपए और छोटा 200 रुपए का। दुकानदारों के मुताबिक, बढ़ी हुई कीमत के बावजूद खरीदारों में कोई कमी नहीं है। बाजार में अन्य कपड़े का तिरंगा 50 से 250 रुपए, प्लास्टिक का तिरंगा 10 से 60 रुपए, बाइक के लिए 20 रुपए और कार के लिए 30 से 100 रुपए...