सिमडेगा, जुलाई 18 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। राज्य में बढ़ते डेंगू के मामले के बाद शहरवासियों में भी चिंता की लकिरें साफ दिखने लगा है। खासकर शहर के उन इलाकों के लोग डेंगू बीमारी फैलने की संभावना से ज्यादा चिंतिंत हैं, जहां बारिश शुरु होते ही जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इन्ही इलाकों में से एक बाजार टोली मुहल्ला है। इस मुहल्ले में लगने वाले सप्ताहिक बाजार में लगने वाले मटन, चिकेन एवं मछली की दुकानों के सामने जल जमाव की गंभीर समस्या उपत्नन हो गई है। दरअसल यह समस्या हाल में बने सड़क निर्माण के बाद बढ़ी है। यहां बने जल जमाव से इन दिनों भारी बदबू आ रही है। कई बार मांस-मछली के कई अपशीष्ट हिस्से इसी जल जमाव में जमा हो जाते हैं। जो पानी में रहने के कारण सड़ जाते हैं। जो भारी दुर्गंध देता है। बदबू और दुर्गंध के कारण अब तो यहां दुकान लगाने वाल...