लखीमपुरखीरी, अप्रैल 14 -- लखीमपुर। खीरी थाना क्षेत्र में लहरपुर रोड पर बाइक से बाजार जा रहा जीजा अपनी साली और सलहज के साथ सड़क हादसे का शिकार हो गया। उसको एक अनियंत्रित पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था कि बाइक पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान घायल जीजा और साली की मौत हो गई। जबकि सलहज का इलाज जारी है। थाना गोला क्षेत्र के गांव सियाथू निवासी 40 वर्षीय अखिलेश अपनी ससुराल खीरी थाना क्षेत्र के गांव अंबूपुर गया हुआ था। शनिवार को वह अपनी 12 वर्षीय साली पूजा पुत्री हरगोविंद और सलहज ममता देवी पत्नी अनिल कुमार के साथ बाइक से लखीमपुर कपड़े खरीदने आ रहा था। रास्ते में जब वह खीरी थान...