औरैया, दिसम्बर 31 -- शहर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में बाजार जा रही दो युवतियां घायल हो गईं। परिजनों ने दोनों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां एक की हालत गंभीर देख उसे सैफई रेफर कर दिया गया। पहली घटना शहर के मुहल्ला गायत्री नगर की है। यहां प्रमोद कुमार की 13 वर्षीय पुत्री सोम्या बुधवार दोपहर बाजार जा रही थी। खानपुर चौराहे के आगे पेट्रोल पंप के पास बाइक की टक्कर लगने से वह सड़क पर गिरकर घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। दूसरी घटना में जनेतपुर गांव निवासी दीपक की 23 वर्षीय पत्नी शिवानी बुधवार दोपहर एक रिश्तेदार के साथ बाइक से बाजार जा रही थी। गांव के सामने नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे शिवानी सड़क पर गिरकर घायल हो ...