नई दिल्ली, जनवरी 29 -- Sanghi Industries Share Price: बाजार में तूफानी तेजी के बीच अडानी समूह की सीमेंट कंपनी-सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर में बुधवार को बड़ी गिरावट देखी गई। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर 2.55% टूटकर 59.68 रुपये पर बंद हुए। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 59.20 रुपये तक आ गया। 13 जनवरी 2025 को शेयर 55.56 रुपये के स्तर तक आ गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। बीते साल फरवरी महीने में शेयर 132.85 रुपये तक पहुंच गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई लेवल है।अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के तिमाही नतीजे सांघी इंडस्ट्रीज के प्रमोटर अंबुजा सीमेंट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 2,620.09 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही...