देवरिया, दिसम्बर 3 -- तरकुलवा (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। चौराहे से बाजार करके घर लौट रहे एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन में जुट गयी। थाना क्षेत्र के हरपुर निजाम गांव निवासी रविंद्र सिंह (46) पुत्र स्व. कोमल सिंह अपने चौराहे से घर का सामान लेकर लौट रहे थे कि पथरदेवा की तरफ से देवरिया जा रही अज्ञात वाहन ने उनको ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उनको इलाज के लिए सीएचसी पथरदेवा पहुंचाया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया वहां भी हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। जहाँ इलाज के दौरान बुधवार की भोर में उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। इस...