संतकबीरनगर, फरवरी 2 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में नगर पंचायत बखिरा के मेड़रापार निवासी एक युवक के शनिवार की शाम बखिरा कस्बे के कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार नामजद समेत 10-15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। रविन्द्र सिंह पुत्र स्व. घोलर सिंह निवासी मेड़रापार का आरोप है कि उनका नाती रुद्रप्रताप सिंह पुत्र अजय प्रताप सिंह एक फरवरी की शाम को साढ़े चार बजे कुछ घरेलू आवश्यक सामान लेने के लिए बखिरा कस्बे के शनिचरा बाजार गया था। रुद्रप्रताप को सहजनवां तिराहे के निकट कस्बे के किशन गुप्ता, शुभम, अंकित समेत चार नामजद निवासीगण बखिरा व दस से 15 अज्ञात के साथ मिलकर हॉकी व लाठी-डंडे से मारने पीटने लगे। जिससे उनके नाती के सिर, हाथ व शरीर में काफी चोट आई है। मारपीट में तन्मय विश्वकर्मा भी चोटिल ह...