गोंडा, अगस्त 21 -- करनैलगंज (गोंडा), संवाददाता। गुरुवार सुबह घर से बाजार सब्जी खरीदने बाजार गए अधेड़ की सड़क हादसे में मौत हो गई। इसकी सूचना पर घर में कोहराम मच गया। सड़क दुर्घटना कस्बे के मौर्य नगर चौराहे पर उस वक्त हुई जब तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे सकरौरा पूर्वी के रहमत अली 60 वर्ष पुत्र ईदू को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक हादसा इतना भयानक था कि बुजुर्ग ठोकर के बाद कुछ दूर जाकर गिरा। देखते ही देखते रहमत अली ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...