गौरीगंज, अक्टूबर 7 -- परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी शुकुल बाजार। संवाददाता थाना क्षेत्र के एक गांव से सामान खरीदने बाजार गई विवाहिता चार दिन बाद भी घर नहीं लौटी है। महिला अपने साथ घर के जेवरात और करीब डेढ़ लाख रुपये नकद भी ले गई है। चार दिन बीत जाने के बाद भी महिला का कोई सुराग नहीं मिलने से तीन छोटे बच्चों व परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्जकर पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों के मुताबिक महिला बीते 2 अक्टूबर को दोपहर ढाई बजे सामान लेने के लिए गऊगंज बाजार गई थी। जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। महिला के जाने के बाद घर के जेवरात और करीब डेढ़ लाख रुपये नकद भी गायब हैं। तीन छोटे बच्चों की मां के अचानक गायब हो जाने से परिवा...