शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- गांव समुलिया निवासी सुधीर सिंह ने अपनी 50 वर्षीय मां बबली के लापता होने की तहरीर पुलिस को दी है। सुधीर के अनुसार 22 नवंबर को उनकी मां बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थीं, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों में काफी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला। पुत्र ने पुलिस से गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...